Shakuntalam Yog , Neturopathy & Paramedical Sansthan
Interesting Facts About Mobile - मोबाइल के बारे में रोचक तथ्य
शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने मोबाइल फोन का इस्तेमाल न किया हो, आज हमारी हर जरूरत मोबाइल फोन से पूरी होती है, लेेकिन क्या मोबाइल हमेशा से ऐसा ही था, आईये जाानते हैं मोबाइल के बारे में रोचक तथ्य - Mobile Ke Bare Me Rochak Tathya
मोबाइल के बारे में रोचक तथ्य - Mobile Ke Bare Me Rochak Tathya
1- 3 अप्रैल 1973 को मोटोरोला कंपनी के रिसर्च मार्टिन कूपर (Research Martin Cooper) ने पहली बार मोबाइल से डॉ जोएल एस एंगल (Dr. Joel S. Engel) को कॉल किया था यह दुनियॉ की पहली मोबाइल कॉल थी
2- दुनियॉ का पहला वॉइस मेेल 1983 में भेजा गया था तब तक मोबाइल से इंटरनेट चलाना संभंव नहींं था
3- सन 1983 में मोटोरोला कंपनी द्वारा मोबाइल फोन बनाया गया जिसकी कीमत 2.5 लाख रूपये थी
4- मोबाइल पर पहला एस एम एस 1992 में भेजा गया था जो कि एक कंप्यूटर से मोबाइल पर भेजा गया था
5- दुनियॉ का पहला र्स्माट फोन आई बी एम सीमॉन था जिसमें कलेन्डर, टच स्क्रीन और कई तरीकेे के र्स्माट फीचर मौजूद थे जिसे सन 1993 में लॉन्च किया गया था
6- नोकिया 1100 दुनियॉ का अब तक सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल है इसे 2003 में लॉन्च किया गया था इसकेे लगभग 25 करोड सेेट पूरी दुनियॉ में बिके थे
7- आपको यह जानकर आर्श्चय होगा कि दुुनियॉ का सबसे मंंहगा मोबाइल एप्पल कंपनी ने लॉन्च किया था जिसकी कीमत 78 लाख 50 हजार डॉलर थी
8- दुनियॉ के लगभग 70 प्रतिशत मोबाइल चाइना मेंं बनायेे जाते हैं
9- जापान में 90 प्रतिशत मोबाइल यूजर्स नहाते समय भी मोबाइल का इस्तेमाल करतेे हैं
10- दुनियॉ में लगभग 50 प्रतिशत अपने मोबाइल का इस्तेमाल गेम्स खेलने के लिए करतेे हैं